पिछले कुछ दिनों से भारतीय सेना आतंकियों की हर नापाक कोशिश को नाकाम करती दिखाई दे रही है और उसका ये ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब भारतीय सेना आज यानी सोमवार पाकिस्तानी सैनिको को मुहंतोड़ जवाब दे रही है. दोनों सेनाओं के बीच मुठभेड़ बारामुला के नियंत्रण रेखा के पास हो रही है. इससे पहले रविवार को पीओके के नक्याल में 7 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर थी जिसके बाद अब एक बार फिर भारतीय सेना पाकिस्तान का डटकर मुकाबला कर रही है.
बता दें, एक तरफ जहां देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी देश की सेना सरहद पर लगातार पाकिस्तान की घटिया हरकतों को नाकाम करने में जुटी हुई है. ताजा मामले में
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ गोलीबारी में सेना के कर्नल, मेजर और तीन जवान शहीद हो गए. इसी क्रमें में सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा की मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. हालांकि, इसमें हमारे पांच जवान भी शहीद हो गए हैं. सुरक्षाकर्मियों को इन आतंकियों के बारे में जानकारी सबसे पहले 28 अप्रैल को मिली था, तभी से जवान उनके पीछे पड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: झूठी है कांग्रेस... श्रमिकों को बरगलाने का एक और प्रयास बेनकाब, मोदी सरकार नहीं ले रही किराया
कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के राजवारा में स्थित जंगलों में 28 अप्रैल को सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और एक मई को दिन में तीन बजे पहली बार आतंकियों से आमना-सामना हो गया.
हालांकि, इस दौरान आतंकवादी सुरक्षा बलों के हाथ नहीं लगे और वे भागने में सफल हो गए. इसके 24 घंटे बाद आतंकी हंदवाड़ा में 11 नागरिकों को बंधक बनाते हुए एक घर में छिप गए. इंटेलिजेंस को उनके मूवमेंट की जानकारी मिली. इसके बाद दो मई को मिली जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में हंदवाड़ा में घर को घेरने को लेकर ऑपरेशन शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 42,533 हुए
इस टीम में सेना के 5 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान स्थानीय लोगों को बचाने के लिए क्षेत्र में घुसे. एक अधिकारी का कहना है कि जैसे ही टीम अंदर की ओर बढ़ी, तभी घर के एक छोर से फायरिंग शुरू हो गई. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि हमने भी अपने जवानों को खो दिया.
आपको बता दें कि हमने पहले ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया था, लेकिन घर में दो आतंकी और मौजूद थे, जो लगातार फायरिंग कर रहे थे. इनकी गोलीबारी में हमने अपने जवानों को खो दिया. शहीद सुरक्षा कर्मचारियों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राकेश, लांस नायक दिनेश के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी हैं. हालांकि, इस पूरे मुठभेड़ में स्थानीय लोगों को बचाने में हमारे जवान सफल रहे हैं.