कश्मीर: पूर्व सरपंच की हत्या के बाद अब आतंकियों ने घर जलाया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और पूर्व सरपंच के घर को आतंकियों ने आग के हवाले कर दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कश्मीर: पूर्व सरपंच की हत्या के बाद अब आतंकियों ने घर जलाया

पूर्व सरपंच के घर को आतंकियों ने किया आग के हवाले (फोटो-PTI)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और पूर्व सरपंच के घर को आतंकियों ने आग के हवाले कर दिया।

सोमवार को पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान शेख की हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है।

उन्होंने कहा, 'हम पूर्व सरपंच की हत्या और घर में आग लगाए जाने की घटना की निंदा करते हैं। ऐसे नृशंस कृत्यों को सही नहीं ठहराया जा सकता है और राजनीतिक लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है।'

सोमवार को आतंकियों और परिवार के बीच भी संघर्ष हुआ जिसमें शौकत अली नाम के एक आतंकी को मार गिराया गया।

बुधवार को सरपंच के घर पर हिजबुल आतंकियों के साथ कुछ उपद्रवियों का समूह पहुंचा और उनके घर को आग लगा दी। हालांकि सरपंच के परिजनों को बचा लिया गया।

और पढ़ें: PoK में पावर प्रोजेक्ट पर काम तेज करेगा चीन, भारत करता रहा है विरोध

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि अभी सरपंच के परिवार का शोक भी पूरा नहीं हुआ था कि 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने इनके घर पर हमला कर दिया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए इस घटना में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

एसपी वैद्य ने कहा, 'जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

और पढ़ें: कश्मीर में चोटी कांड: सैनिक की पिटाई, घाटी में तनाव का माहौल

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Police Terrorist Mehbooba Mufti Shopian PDP sarpanch Leader Hizbul
Advertisment
Advertisment
Advertisment