जम्मू-कश्मीर के योजना आयोग के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. लद्दाख सहित पूरे जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे से शाम 7:15 बजे पहली रात की उड़ान भर रहे हैं. श्रीनगर पहले से ही एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था और रात की उड़ानों के लिए मंजूरी दे दी गई थी. लगभग 150 यात्रियों के साथ पहली उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हो रही है.
J&K Principal Secy(Planning Commission) Rohit Kansal:We're having the 1st-night flight take off from Srinagar airport at 7:15 pm. Srinagar had already been an International airport & cleared off for night flights. The 1st flight (to Delhi) is taking off with nearly 150 passengers https://t.co/K7iR120pgx
— ANI (@ANI) August 15, 2019
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान को मिला चीन का साथ, UN में बैठक बुलाने की मांग की
प्रधान सचिव ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से वित्त सचिव से बात की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई एटीएम है जिसे फिर से भरा नहीं गया है, या कार्यात्मक नहीं है, तो उन्हें कार्यात्मक बनाया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में राजनेताओं को हिरासत में लेने पर योजना आयोग के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बयान देते हुए कहा था कि जिला और पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, वह कानून के दायरे में है.
सरकार कोई भी गलत कदम नहीं उठा रही है. प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे, सरकार इसके लिए काम रही है.
J&K Principal Secretary (Planning Commission) Rohit Kansal on reports of malfunctioning of ATMs: I've personally spoken to Finance Secretary. We'll ensure that if there are any ATMs which haven't been replenished, or aren't functional, they'll be made functional pic.twitter.com/uoA1hJERKu
— ANI (@ANI) August 15, 2019
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कई राजनेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बयान देते हुए कहा था कि सरकार ने फारुख अब्दुल्ला को हिरासत में नहीं लिया है. वहीं फारुख अब्दुल्ला का कहना था कि उन्हें नजर बंद कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने गलत तरीके से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.
Jammu and Kashmir: #IndependenceDay celebrations were organised in POONCH, earlier today. pic.twitter.com/AAZQz6LelB
— ANI (@ANI) August 15, 2019