Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बट्टल इलाके में मंगलवार तड़के घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया, लेकिन आतंकवाद विरोधी अभियान में घायल हुए जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार तड़के पुंछ जिले के बट्टल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान घायल हुए एक सैनिक ने दम तोड़ दिया. बता दें कि हाल के दिनों में घाटी के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में कई सैनिक शहीद हुए हैं साथ ही कई आतंकवादी भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: 24 July 2024 Ka Rashifal: गणेश जी की कृपा से आज इस राशि की लग सकती है लॉटरी, जानें आज का राशिफल
हाथरस के रहने वाले थे शहीद जवान सुभाष चंदर
शहीद जवान की पहचान 7 जाट रेजिमेंट के लांस नायक सुभाष चंदर के रूप में हुई. वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव नगला मणि के रहने वाले थे. अधिकारियों ने कहा, "घुसपैठ की कोशिश के दौरान, पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर के बटाल इलाके में नियंत्रण रेखा पर हमले में लांस नायक सुभाष चंद्र पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे." व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट कर बताया कि, 'तड़के करीब तीन बजे दो आतंकवादियों ने सरहद पास से घुसपैठ की कोशिश की, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को रोकने के लिए उनपर गोलियां चलाईं. इस दौरान आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी में लांस नायक चंदर को गंभीर चोटें आईं.'
All Ranks of #WhiteKnightCorps salute the supreme #sacrifice of #Braveheart L/Nk Subhash Chander who laid down his life in the line of duty.#WhiteKnightCorps offers deepest condolences and stands firm with the bereaved family in this hour of grief.@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/RgljiXv1p5
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 23, 2024
मंगलवार सुबह तीन बजे हुई थी मुठभेड़
व्हाइट नाइट कोर ने मंगलवार को किए एक अन्य ट्वीट में कहा कि, "सतर्क सैनिकों ने सुबह 03:00 बजे बट्टल सेक्टर में प्रभावी गोलीबारी के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से उलझाकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान, एक बहादुर सैनिक घायल हो गया. ऑपरेशन जारी है."
ये भी पढ़ें: IMD Weather Alert : दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल!
सोमवार को भी हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी आतंकियों ने सेना के एक कैंप को निशाना बनाया था. तब आतंकियों ने गुंदना खवास में सेना के एक कैंप और ग्राम रक्षा गार्ड पुरुशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था. इस हमले में पर पुरुशोत्तम कुमार के चाचा विजय कुमार और एक सैनिक घायल हो गए. नगरोटा स्थित 16 कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों ने सुबह 3.10 बजे एक ग्राम रक्षा गार्ड के घर पर हमला किया था. इस हमले से क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के खतरे के कारण डर फैल गया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau