Advertisment

अमाक़ न्यूज़ एजेंसी का दावा, IS ने श्रीनगर के ज़कुरा में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

IS की न्यूज़ एजेंसी अमाक़ ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि ये कश्मीर में हमारा पहला अटैक था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमाक़ न्यूज़ एजेंसी का दावा, IS ने श्रीनगर के ज़कुरा में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

न्यूज़ एजेंसी अमाक़ का दावा IS ने किया हमला

Advertisment

IS (इस्लामिक स्टेट) की न्यूज़ एजेंसी अमाक़ ने श्रीनगर में शहर के बाहर जाकुरा में शुक्रवार शाम हुई पुलिस जांच दल पर हमले को IS द्वारा किया गया हमला बताया है।

अमाक़ ने हमले को IS प्रायोजित बताते हुए लिखा है कि ये कश्मीर में हमारा पहला अटैक है। हालांकि इस बारे में जब सुरक्षाकर्मियों से बात की गई तो उन्होंने इस हमले को IS अटैक मानने से इंकार कर दिया।

उनका कहना है कि संभव है घाटी में उनके द्वारा प्रचार प्रसार के नियत से ऐसा किया जा रहा है। जिससे कि कश्मीरी युवाओं को बहलाया फुसलाया जा सके।

साथ ही पुलिस ने इस संबंध में छानबीन भी शुरु कर दी है कि कहीं सच में इस हमले का कोई IS कनेक्शन तो नहीं?

सोशल मीडिया पर भी इस हमले को IS द्वारा प्रायोजित बताये जाने को लेकर ख़ूब बात-चीत हो रही है। हालांकि न्यूज़ स्टेट इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता। 

गौरतलब है कि कई बार इस तरह की ख़बर आई है कि IS भारत में भी पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिससे ये कहा जा सके की ये हमला IS प्रायेजित था।

हालांकि कई बार ऐसी जानकारी मिली जिससे लगा कि भारत के कुछ युवा उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

श्रीनगर: मुठभेड़ में आतंकी ढेर, आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

ऐसे में सुरक्षाकर्मियों का मानना है कि ये जानबूझकर कहा जा रहा है जिससे की घाटी के लोगों को अपनी तरफ लुभाया जा सके।

बता दें कि श्रीनगर में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था। साथ ही इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को भी मार गिराया था।

इस हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहर जाकुरा में शाम को एक पुलिस जांच दल पर हमला किया है।

पुलिस ने कहा, 'पुलिस उपनिरीक्षक इमरान टाक मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।'

प्यू सर्वे: जम्मू-कश्मीर में सेना की मौजूदगी को भारी समर्थन, पाक के प्रति बढ़ी नाराज़गी

वहीं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, 'आतंकी जाकुरा में मुठभेड़ में मारा गया।' खान ने कहा कि मारा गया आतंकी परीमपोरा इलाके का था और उसके शव को उसके घर ले जाया गया है।

श्रीनगर के जिलाधिकारी ने आतंकी के मारे जाने के बाद शनिवार के लिए शहर के सात थाना क्षेत्रों के तहत आने वाले इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अंसार घजवातुल हिंद जम्मू एवं कश्मीर में अलकायदा का नवगठित प्रकोष्ठ है। इस संगठन की घोषणा इस वर्ष जुलाई में अलकायदा से संबद्ध सूचना नेटवर्क, ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट के जरिए की गई थी।

स्थानीय आतंकी जाकिर मूसा को इस संगठन का प्रमुख बनाया गया था।

UIDAI ने कहा, NRI, PIO को बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं

Source : News Nation Bureau

Police IS jammu-kashmir zakura kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment