जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, 6 जख्मी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें 11 छात्रों की मौत हो गई है और 6 जख्मी बताए जा रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, 6 जख्मी

राजौरी में सड़क हादसा (प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के मुगल रोड पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें 11 छात्रों की मौत हो गई है और 6 जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसा राजौरी- पुंछ को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर हुआ. जानकारी के अनुसार एक टेम्पो ट्रेवलर जो सुरनकोट से एक कंप्यूटर सेंटर के छात्रों को पिकनिक के लिए पीर की गली ले जा रहा था वो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 11 छात्रों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जब टेम्पो जा रही थी तभी सामने से एक स्कूटी आ रही थी. स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में टेम्पो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गया. जिसमें बच्चों की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: निकाह-हलाला और रेप में अंतर नहीं, इसे भी करें बैन, स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से की मांग

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत छात्रों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा. वहीं सभी जख्मी छात्रों को इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मरने वालों 11 छात्रों में में 9 लड़कियां और 2 लड़के हैं. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए सभी मृतक परिवार वालों को सूचित कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में 11 छात्रों की मौत
  • ऐतिहासिक मुगल रोड पर हुआ भीषण हादसा
  • मरने वालों 11 छात्रों में में 9 लड़कियां और 2 लड़के शामिल
Road Accident jammu and kashmri Shopian accident mugal road
Advertisment
Advertisment
Advertisment