जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां आतंकियों के सफाए के लिए दो दिन तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. ये 9 आथंकी हिजबुल मुजाहिदीन के सजस्य बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना के दो दिनों के ऑपरेशन्स के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं.
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं. बता दें, धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद का नया दौर शुरू करने की फिराक में है. हालांकि भारतीय सेना के जवाब लगातार पाकिस्तान को झटके पर झटके दे रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के नापाक इरादों एक और बड़ा झटका सोमवार को लगा.
दरअसल शोपियां (Shopian) में लगातार दूसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि रविवार को भी शोपियां में ही हुई एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था. इसके साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवा (Internet Service) को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है.
सर्च ऑपरेशन जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिला था कि शोपियां के पिंजोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. इस इनपुट के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिंजोरा इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. काफी देर चली फायरिंग के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की ही हिदायत दी गई. गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिनों में 9 आतंकियों को मार गिराया है. यह सभी आतंकी शोपियां में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं.
Source : News Nation Bureau