Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद अन्य आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, तंगधार सेक्टर में बाड़ के दूसरी ओर शव पड़े देखे गए. बता दें कि सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की ज्यादातर कोशिशें घाटी में ही होती हैं. लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवान उनकी इन नापाक कोशिशों को नाकाम कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ कितने उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर
सेना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "विशिष्ट खुफिया इनपुट पर, 15 मई, 2024 को अमरोही, तंगधार और कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. चिनार कोर पोस्ट में कहा गया है कि बाद के तलाशी अभियान के दौरान, दो पिस्तौल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए."
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Punjab Visit: सीएम केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, अमृतसर में 'आप' उम्मीदवार के लिए किया रोड शो
9 मई को मारे गिराए थे तीन आतंकी
बता दें कि मई के महीने में सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया था. इससे पहले 9 मई को सेना ने 40 घंटे की निगरानी के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को 'ऑपरेशन रेडवानी पाईन' के दौरान मौत के घाट उतारा था. यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- राम मंदिर बन गया, अब सीता मंदिर बनाना है
सुरक्षा बलों ने "कुलगाम के रेडवानी पाईन के सामान्य क्षेत्र में 6-7 मई की मध्यरात्रि को एक संयुक्त अभियान शुरू किया. लगभग 40 घंटे की निरंतर निगरानी के बाद ये ऑपरेशन समाप्त हो गया है. सेना की चिनार कोर की ओर से की गई एक पोस्ट में कहा कि युद्ध जैसी स्थिति की बरामदगी के साथ 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि चिनार कोर कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
Source : News Nation Bureau