दक्षिण कश्मीर के आर्मपोरा सोपोर में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यहां मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों की ओर से शुरू हुई कार्रवाई की वजह से आतंकवादियों के एक समहू को चारों तरफ से घेर लिया गया है.
वहीं बता दें कि मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा शहर में आज (मंगलवार को) सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: DGP दिलबाग सिंह बोले- कोरोना वायरस महामारी के बावजूद घुसपैठ का पाकिस्तान का प्रयास जारी, लेकिन
इससे पहले कश्मीर के केरन सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ को रोकने के लिए चलाई गई कार्रवाई में एक जवान शहीद और दो घायल हो गए थे. गौरतलब है कि केरन सेक्टर के रुं गडोरी बेहक क्षेत्र में सेना ने भारी हथियारों से लैस सीमा पार कर रहे आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया.
Source : IANS