जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है. पुलवामा के अवंतीपुरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाया है. जिसमें 42 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. जिनकी हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है. जम्मू-श्रीनगर हमले को सील करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे.
गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के डीजी के साथ बैठक की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के डीजी के साथ बैठक की.डीजी आर आर भटनागर ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. हाईलेवल बैठक में कई और अधिकारी शामिल
शोपियां में दूसरा आतंकी हमला होने की खबर आ रही है. आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया है. पुलिस आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने के बाद आतंकी भाग निकले हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शुक्रवार यानी कल श्रीनगर जाएंगे.
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik to go to Srinagar from Jammu tomorrow. (File pic) pic.twitter.com/RJgm8uWCim
— ANI (@ANI) February 14, 2019
दक्षिण कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को किया गया बैन, श्रीनगर में 2G स्पीड को कम कर दिया गया.
Mobile internet services have been snapped in the whole of South Kashmir and speed slowed to 2G in Srinagar district. #PulwamaAttack
— ANI (@ANI) February 14, 2019
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमले के दोषियों के खिलाफ भारत कड़ी कार्रवाई करेगा.
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh, says,"The attack was carried out by Pakistan backed Jaish e Mohammed. A strong reply will be given and I assure the people of the country this." #PulwamaAttack pic.twitter.com/OdhLUtNK8h
— ANI (@ANI) February 14, 2019
एनआईए की टीम कल कश्मीर रवाना होगी. फॉरेंसिक टीम के साथ एनआईए पुलवामा रवाना होगी. 12 सदस्यीय टीम जिसका नेतृत्व आईजी लेवल के अधिकारी करेंगे, कल कश्मीर के लिए रवाना होगी.
Sources: Tomorrow morning a 12 member team of NIA will go to the blast site. An IG rank officer of the NIA will lead the team. #PulwamaAttack https://t.co/f89x7hDU4Q
— ANI (@ANI) February 14, 2019
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार के मुताबिक शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या 40 के करीब है. एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) जांच में शामिल होगी.
K Vijay Kumar, Advisor to J&K Govt to ANI: Death toll in #Pulwamaattack is around 40 pic.twitter.com/mUPCRcZnhz
— ANI (@ANI) February 14, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दर्ज किया मामला
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज क लिया है. अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं और घटना से पहले की परिरस्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी हमले की निंदा की है और शहीद और घायल परिवार के साथ खड़े होने की बात कही.
J&K Police: Police has registered a case. Officers investigating this terror crime are at work to establish full circumstances which led to the blast. Condemn this gruesome terror attack and stand by families of martyred and injured jawans at this critical juncture #PulwamaAttack pic.twitter.com/BJOdnJ33mH
— ANI (@ANI) February 14, 2019
कल सुबह होगी कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक. सुबह 9.15 बजे से आतंकी हमले पर बैठक होगी.
Sources: Cabinet Committee on Security to meet at 9:15 AM tomorrow pic.twitter.com/N2qMtmezx4
— ANI (@ANI) February 14, 2019
जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. जिसका मुखिया मसूद अजहर है. एक वीडियो जारी करके जैश ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. उरी के बाद यह बड़ा आतंकी हमला है. ये भी खबर आ रही है कि आदिल अहमद नाम के आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया. जेईएम प्रवक्ता मुहम्मद हसन ने एक बयान में कहा कि हमले में सुरक्षाबलों के दर्जनों वाहन नष्ट कर दिए. बताया जा रहा है कि आतंकी के कार में 200 किलो विस्फोटक था.आत्मघाती हमले के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक RDX था.
अमेरिका ने घटना की निंदा की
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करता है. हमें पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है.'
US Envoy to India Kenneth Juster: U.S. Mission in India strongly condemns today’s terrorist attack in J&K. We send our heartfelt condolences to the families of the victims. The United States stands alongside India in confronting terror and defeating it. #PulwamaAttack (file pic) pic.twitter.com/TwqnHwpIfs
— ANI (@ANI) February 14, 2019
पीएम मोदी अजीत डोभाल से कर रहे हैं बातचीत
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से पीएम नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi speaks to National Security Advisor Ajit Doval over #PulwamaAttack pic.twitter.com/uxpI0eUgig
— ANI (@ANI) February 14, 2019
प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया रद्द
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ये पीसी राजनीतिक चर्चा के लिए था लेकिन ऐसे माहौल में राजनीतिक सवालों पर चर्चा करना उचित नहीं है. पुलवामा में हुए आतंकवादी घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हम खड़े हैं.
Lucknow: Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra cancels scheduled press conference, says 'in wake of the unfortunate #PulwamaAttack, I don't think it is appropriate to talk politics right now.' pic.twitter.com/0g5ZgSgCot
— ANI (@ANI) February 14, 2019
पीएम मोदी ले रहे हैं गृहमंत्री से पल-पल का अपडेट
पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा में हमले के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से लगातार बात हो रही है.
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : पीएम मोदी
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.
Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2019
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार विनय कुमार ने कहा, 'जहां तक मरने वालों की संख्या का संबंध है, मुझे बताया गया है कि शुरू में यह 18 था और 3 जवान गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. तो हो सकता है कि 20 जवान शहीद हो. लेकिन मैं केवल टेलीफोनिक रिपोर्टों पर आधारित बात बता रहा हूं.
K Vijay Kumar, Advisor to J&K Governor: As far as the death toll is concerned I was told it was initially 18 and 3 people were taken to hospital in critical condition. So, it could be 20. But I am only basing on telephonic reports I am getting from the field. #PulwamaAttack pic.twitter.com/7WwBLSqBMu
— ANI (@ANI) February 14, 2019
-गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में हैं और हर पल की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी जा रही है.
अजीत डोभाल घटना की निगरानी कर रहे हैं
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर की घटना पर निगरानी रखे हुए हैं. वरिष्ठ अधिकारी उन्हें स्थिति की जानकारी दे रहे हैं.
National Security Advisor Ajit Doval is monitoring the situation in Kashmir post #PulwamaAttack, Senior CRPF officials are briefing him on the situation (file pic) pic.twitter.com/5XDqrSQ6vC
— ANI (@ANI) February 14, 2019
आतंकियों को कभी ना भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा: अरुण जेटली
आतंकी हमले पर अरुण जेटली ने कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला आतंकियों का कायराना और निंदनीय कृत है. देश शहीदों को सलाम करता है और हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. आतंकियों को उनके इस घृणित करतूत के लिए कभी न भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा.'
Arun Jaitley:Attack on CRPF in #Pulwama, J&K is cowardice & condemnable act of terrorists. Nation salutes martyrs&we stand united with families of martyrs. We pray for speedy recovery of the injured. Terrorists will be given unforgettable lesson for their heinous act. (file pic) pic.twitter.com/NiBNgbW96t
— ANI (@ANI) February 14, 2019
श्रीनगर जाएंगे राजनाथ सिंह
सीआरपीएफ डीजी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत भी की. राजनाथ सिंह कल श्रीनगर जाएंगे.
Home Minister Rajnath Singh to visit Srinagar tomorrow. He has also spoken to J&K Governor Satyapal Malik over #PulwamaAttack (file pic) pic.twitter.com/QUmjtEQXIe
— ANI (@ANI) February 14, 2019
दुख की घड़ी में एकता दिखाने की आवश्यकता: योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना एवं निंदनीय है. हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस दुःख की घड़ी में भारत को एकता दिखाने की आवश्यकता है.'
अमित शाह ने कहा कि दुख को बयां नहीं किया जा सकता है
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बल ऐसे आतंकी कृत्यों के प्रति सख्त रहेंगे और उन्हें पराजित करेंगे. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा में हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले के दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह कायराना कृत्य है.'
Pained beyond words by the terror attack on our soldiers in Pulwama (J&K). It is an act of cowardice. My deepest condolences are with the families of our soldiers who have lost their lives. Our forces will remain firm against such acts of terror and defeat them.
— Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2019
छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे थे जवान
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने जवानों से भरी गाड़ी पर पहले फायरिंग की और फिर आईईडी ब्लास्ट किया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद डीजी सीआरपीएफ प्रयागराज से श्रीनगर रवाना हो गए हैं. घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
काफिले में 70 गाड़ियां शामिल थी
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि जम्मू से श्रीनगर काफिला जा रहा था. काफिले में सीआपीएफ की 70 गाड़ियां जा रही थी जिसमें 2500 से अधिक जवान सवार थे. आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले को अपना निशाना बनाया. सीआरपीएफ के जवान छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए लौट रहे थे. सभी जवान जम्मू से श्रीनगर के लिए निकले थे.
फिदायीन हमले में शामिल आदिल पुलवामा का रहने वाला था
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.
जख्मी जवान को ले जाया गया अस्पताल
सीआरपीएफ के आईजी (आपरेशंस) जुल्फिकार हसन ने कहा, 'जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. विस्फोट के बाद के हालात की समीक्षा घटनास्थल पर की गई है.'
सीआरपीएफ डीजी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी
सीआरपीएफ डीजी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना के बाद दिल्ली में हो रही है उच्च स्तरीय बैठक
बता दें कि कुलगाम में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था. इससे पहले 6 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया था. मारा गया आतंकी लश्कर का जिला कमांडर था. 30 जनवरी को कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 3 नागरिक घायल हो गए थे. अधिकारी ने बताया था, 'लेकिन आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा जिससे तीन राहगीर घायल हो गए.'
इसे भी पढ़ें: स्टालिन का बीजेपी पर कड़ा प्रहार, कहा - राज्यपाल को पार्टी महासचिव बना लिया है
वहीं 26 जनवरी को श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकवादी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमोह इलाके में मारे गए थे. उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने की योजना बनाई थी.
Source : News Nation Bureau