जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकवादी किए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में आज बड़ी कामयाबी हासिल की, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है जो उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे थे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकवादी किए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकवादी किए गिरफ्तार

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में आज बड़ी कामयाबी हासिल की, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है जो उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे थे।

बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीर इम्तियाज हुसैन ने कहा कि मुखबिर से प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफकी सहायता से बारामुला पुलिस ने बेहरामपोरा तिलगाम क्रॉसिंग पर चेक नाका लगाया और तीन संदिग्धों को पकड़ा।

हुसैन ने कहा कि तीनों संदिग्धों के कब्जे से दो चानी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गयीं। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया है कि वह आतंकवादी संगठन हिजबुल के लिए काम कर रहे थे और युवाओं को आतंकवाद से जुड़ने के लिये बहका रहे थे।

उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान अनदेरगाम पाटन निवासी वसीम अहमद मीर और अछाबल सोपोर निवासी उमेर हसन राथेर तथा अकिफ हुसैन राथेर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये लोग उत्तर कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों से जुड़े हैं और युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई, 3 जजों की बेंच देखेगी मामला

नेटवर्क का नेतृत्व हिज्बुल का कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबासिर कर रहा है। वह कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गालूरा निवासी है। हुसैन ने कहा कि 13 गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

अयोध्या पहुंचा पत्थर से भरा ट्रक, वीएचपी बोली- जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Terrorist baramula North Kashmir Hizbul Mujahiddin
Advertisment
Advertisment
Advertisment