शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने त्राल के नर्मिस्तान गांव में जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को कब्जे में ले लिया गया है। सुरक्षा बल के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस ने, 180 बटालियन सीआरपीएफ और सेना के 42 आरआर के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन के दौरान कोई हथियार नहीं बरामद हुआ है। हालांकि, इन ठिकानों में भोजन और जरुरत की कई अन्य वस्तुएं पाई गईं हैं।'
अधिकारी ने कहा कि पुलिस उन अंडरग्राउंड स्लीपर सेल्स की भूमिका की जांच कर रही है जो आतंकवादियों को भोजन और अन्य जरुरत कि चीजें मुहैया कराने में मदद करते हैं। अभी सर्च अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों की 7 कंपनियां हटाने की दी इजाज़त
Source : News Nation Bureau