Jammu-Kashmir Accident: जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज यानी शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. यह भयानक हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बरस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 10.25 बजे हुआ. हादसे का शिकार बस भलेसा से थाथरी जा रही थी, लेकिन भटियास के पास पहुंचते ही यह दिल दहलाने वाला हादसा हो गया.
यह खबर भी पढ़ें- Varanasi News: रील बनाने के चक्कर में गई 3 किशोरों की जान, VIDEO बनाते समय बस से टकराई बाइक
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने एक महिला को मौके पर ही मृत पाया, जबकि एक अन्य ने हॉस्पिटल पहुंचने के बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 9 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उनका इलाज डोडा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी
आपको बता दें कि इससे पहले 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया है. इस आंतकवादी हमले में दस लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau