Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर को किश्तवाड़ जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि अभी तक हादसे में मरने वाली की पहचान नहीं हो पाई है.
J&K | A cruiser vehicle of Pakal Dul Project with 10 people on board, met with an accident in Kishtwar, some feared dead. Further details awaited: DC Kishtwar pic.twitter.com/AAQICSgdhS
— ANI (@ANI) May 24, 2023
विदेश Alert! दुनिया पर मंडराया एक और महामारी का खतरा, WHO ने दी डराने वाली चेतावनी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की. घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के… pic.twitter.com/1RkasCIytL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना का एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोग सवार थे, कुछ के मरने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत और कई घायल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau