Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन घाटी में तैनात सुरक्षाकर्मी आतंकियों के हर मंसूबे को नाकाम कर रहे हैं. इस बीच पुंछ के सुरनकोट सेक्टर से सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. फिलहाल सुरक्षा बल गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर रहे हैं.
संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया आतंकी
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और पुंछ पुलिस ने विशेष अभियान समूह (SOG) ने पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के डुंडक इलाके में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से चार ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके सभी आतंकी संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके.
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, अब किडनी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
J&K | A terror-linked person was apprehended by the Indian Army's Romeo Force and SOG of Poonch Police in a joint operation in the Dundak area of Surankot Sector of Poonch. 4 grenades were recovered from the apprehended person, and the investigation is underway to trace more…
— ANI (@ANI) October 18, 2024
ग्रेनेड हमलों की सुलझ सकती है गुत्थी
पुंछ पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध को पुंछ शहर और सुरनकोट में हाल ही में हुए दो-तीन ग्रेनेड हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है. उम्मीद है कि पूछताछ में इन ग्रेनेड हमलों का खुलासा हो सकता है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. यह गिरफ्तारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय समुदाय से भी सहयोग की अपील कर रही है, जिससे घाटी में सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Bahraich में हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर खड़ी पुलिस; जानें आज कैसा है वहां का हाल
गैर कश्मीरी को फिर बनाया गया निशाना
इसी बीत जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से गैर कश्मीरी शख्स को निशाना बनाया गया है. दरअसल, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के वंदना मल्होरा इलाके में शुक्रवार को एक गैर-कश्मीर शख्स का शव बरामद किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद उसे निकाला. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को अस्पताल में भेजा. मृतक के शरीर पर गोली का निशान मिला है.
ये भी पढ़ें: Yahya Sinwar: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से एक मिनट पहले का VIDEO, इस्राइली हमले से बचने की कर रहा है कोशिश
बिहार का रहने वाला है मृतक
पुलिस ने मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले अशोक चौहान के रूप में की है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.