जम्मू के किश्तवाड़ से 80 किलोमीटर दूर सिंथान टॉप में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद रास्ते में फंसे लोगों की मदद के लिए भारतीय सेना (Indian Army) सामने आई है. मंगलवार की सुबह हुई बदल फटने की घटना के बाद किश्तवाड़ (Kishwar) को सिंथन टॉप के रास्ते कश्मीर से जुडती हुई सड़क पूरी तरह से बह गई थी, जिसके चलते सैकड़ों यात्री अपनी गाड़ियों के साथ रास्ते में फंस गए थे. आज सुबह सेना ने इन फंसे हुए यात्रियों की मदद का काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र: CM शिंदे का बयान- बालासाहेब के हिन्दुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाना लक्ष्य
सेना ने जेसीबी की मदद से रास्ता खोला, गाड़ियों को निकाला
सेना ने जेसीबी के जरिए नाले में आए बड़े बड़े पत्थरों को उठाया गया. जिसके बाद सेना के जवान पानी के बीच से गाड़ियों को निकालते हुए नजर आए. जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब (bad Weather) होने के साथ लागतार बारिश देखी जा रही हैं. ये वो इलाके हैं, जहां बादल फटने की घटनाएं अक्सर होती रहती है. ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों से अलर्ट रहने को कहा है.
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर में अलर्ट पर सेना
- बादल फटने की वजह से फंसे लोगों को निकाला
- आर्मी ने जेसीबी की मदद से खोला रास्ता
Source : Shahnwaz Khan