दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी का शव पाया। आतंकी का शव पुलवामा जिले के त्राल इलाके से शव बरामद किया गया। मृतक आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा कि मृत आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था और गुप्त ठिकाने पर आईईडी बनाते समय हुए विस्फोट में उसकी मौत हुई।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हंडूरा अरिपाल त्राल के पास गुप्त ठिकाने पर आईईडी बनाते समय विस्फोट हुआ जिसमें मारा गया व्यक्ति कथित रूप से जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था। जम्मू-कश्मीर पुलिस/सुरक्षा बलों ने उसका शव बरामद किया।’
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में राहुल 'युग' का आगाज, सोनिया गांधी की मौजूदगी में संभाली पार्टी की कमान
पुलिस के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी का शव बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि मृतक आतंकी विदेशी नागरिक था। वह किसी गुप्त ठिकाने पर विस्फोटक बना रहा था और जब विस्फोट हो गया तो वह मारा गया।
यह भी पढ़ें : 2 साल तक कैशलेस डिजिटल भुगतान हुआ फ्री, सरकार ने MDR पर सब्सिडी को दी मंज़ूरी
Source : News Nation Bureau