जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। बादल फटने से कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई।
डोडा के जिलाधिकारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 6 शवों को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि राहत-बचाव अभियान जारी है। बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
और पढ़ें: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित जीएसटी बिल को दी मंजूरी
Source : News Nation Bureau