Advertisment

Jammu Kashmir Elections: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, मैदान में उतारे 29 उम्मीदवार

Jammu Kashmir Elections: भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इसमें दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 29 नेताओं के नाम शामिल किए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jammu kashmir elections

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इसमें दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 29 नेताओं के नाम शामिल किए हैं. इसमें  देविंदर सिंह राणा को नगरोटा सीट से उतारा है. हब्बाकदल सीट से अशोक भट्ट को टकिट दिया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. अब तक कुल 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं.

Advertisment

किस सीट कौन संभालेगा जिम्मेदारी

चरण 2 के लिए

उम्मीदवार- विधानसभा सीट

अशोक भट्ट- हब्बाकदल

मोहम्मद अकरम चौधरी- गुलाबगढ़ (एसटी)

कुलदीप राज दुबे- रियासी

बलदेव रज शर्मा- माता वैष्णो देवी

ठाकुर रणधीर सिंह- कालाकोट-सुंदरबनी

चौधरी जुल्फिकार अली- बुधल (एसटी)

मो. इकबाल मलिक- थन्नामंडी (एसटी)

सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी- सुरनकोट (एसटी)

चौधरी अब्दुल गनी- पुंछ हवेली

मुर्तजा खान- मेंढर (एसटी)

 

Advertisment



चरण 3 की लिस्ट

उम्मीदवार-विधानसभा सीट

पवन गुप्ता- उधमपुर पश्चिम

बलवंत सिंह मनकोटिया-चिनानी

सुनील भारद्वाज-रामनगर (एससी)

जीवन लाल- बनी

सतीश शर्मा- बिलावर

दर्शन सिंह- बसोहली

राजीव जसरोटिया- जसरोटा

विजय कुमार शर्मा- हीरानगर

देविंदर कुमार मणियाल-रामगढ़ (एससी)

सुरजीत सिंह सलाथिया- सांबा

चन्द्र प्रकाश गंगा-विजयपुर

घारू राम भगत- सुचेतगढ़ (एससी)

नरिंदर सिंह रैना- आरएस पुरा (जम्मू दक्षिण)

युद्धवीर सेठी- जम्मू पूर्व

देविंदर सिंह राणा- नगरोटा

अरविंद गुप्ता- जम्मू पश्चिम

शाम लाल शर्मा- जम्मू उत्तर

मोहन लाल भगत- अखनूर (एससी)

राजीव शर्मा-छंब

Advertisment

बड़े नेताओं को नहीं मिला मौका

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार सुबह जो सूची जारी कर वापस ली थी, उसमें एक सीट को छोड़ कर बाकी सभी वही नाम हैं. बीजेपी ने कल की सूची में केवल एक बदलाव किया है. श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे की जगह बलदेव राज शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं राज्य बीजेपी के बड़े नेताओं का इस सूची में भी नाम नहीं है. अभी तक पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और सत शर्मा के नाम नहीं आए हैं. 

गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों पर चुनाव होंगे. जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्‍टूबर को वोटिंग होगी. वहीं चार अक्‍टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. 

jammu kashmir assembly election Jammu kashmir Elections BJP
Advertisment
Advertisment