जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में सेना ने आतंकियों से मुठभेड़ के बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। गुरेज सेक्टर नियंत्रण रेखा से सटा है।
एक अधिकारी ने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है।'
आपको बता दें की बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अयूब ललहारी को मार गिराया था। ललहारी दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था और हाल ही में उसे लश्कर ने जिला कमांडर बनाया था।
इससे पहले रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर यासीन इत्तू को दो अन्य स्थानीय आतंकवादियों सहित शोपिया जिलें में 24 घंटे तक चले मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
और पढ़ें: सीजफायर से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार सीमा के पास बनाएगी 100 बंकर
Source : News Nation Bureau