Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान चलाते हुए पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दिया. इस दौरान गोली लगने से एक आतंकी की मौत हो गई. अभी तक आतंकी और उसके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. राजौरी जिले के बुद्धल में मुठभेड़ स्थल बेहरोट से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है. तलाशी अभियान जारी है. PRO डिफेंस जम्मू ने बताया कि राजौरी जिले के बुद्धल के बेहरोट में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है.
Source : News Nation Bureau