Jammu-Kashmir : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. घाटी में अशांति फैलाने के लिए बार-बार आतंकियों को भेज रहा है. जम्मू-कश्मीर से एक बुरी खबर सामने आई है. कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में इंडियन आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक आतंकी सुरक्षा बलों के पकड़ से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें : भोपाल से होगा INDIA गठबंधन रैली का आगाज, समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग पर ये निकला फॉर्मूला
जम्मू एवं कश्मीर भारतीय सेना के अधिकारी के अनुसार, कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल, मेजर और डीएसपी ने अपनी जान गंवा दी है. ऑफिसर 19 RR की कमान संभाल रहे थे. चंडीगढ़ के रहने वाले ऑफिसर 19 आरआर (12 सिख लाइट इन्फैंट्री) कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हुए हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2020 के बाद से ये पहली घटना है, जिसमें कोई कमांडिंग ऑफिसर शदीह हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Punjab: CM अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन, वन एजुकेशन का दिया नारा, जानें दूसरा वादा क्या किया
कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर ने अपनी जान गंवा दी है। ऑफिसर 19 RR की कमान संभाल रहे थे: भारतीय सेना के अधिकारी,जम्मू एवं कश्मीर pic.twitter.com/ut2UUqLyQU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. शुरुआती मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी जख्मी हो गए हैं. शाम तक जारी गोलीबारी में तीनों शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि आतंकी आसपास के क्षेत्रों में ही छिपे हुए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन की ओर से जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाया जाता है. इसे लेकर बार्डर पार से भारत की धरती पर हथियार सप्लाई किया जाता है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/o4WtqqaX0L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के हमारे वीर जवानों की खबर बेहद दुखद है. उनकी अमर शहादत को मैं नमन करता हूं.
Source : News Nation Bureau