जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर गोलीबारी, 2 घायल

जम्मू से श्रीनगर तक एक ट्रक से पहुंचे तीन आतंकवादियों ने झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास नाकेबंदी के लिए बनी चौकी में आग लगा दी.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर गोलीबारी, 2 घायल

कश्मीर में पुलिस की पैट्रोल पार्टी पर हमला... (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बुधवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और एक फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए. जम्मू से श्रीनगर तक एक ट्रक से पहुंचे तीन आतंकवादियों ने झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास नाकेबंदी के लिए बनी चौकी में आग लगा दी.

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पूछताछ के लिए चालक और सहायक को हिरासत में लिया है. उन्होंने एके-47 राइफल और तीन मैगजीन को भी बरामद किया है. इससे पहले की रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से बताया गया था कि झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास एक पुलिस नाके पर नियमित जांच के दौरान एक बंदूकधारी जवान पर गोली चला कर फरार हो गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीनों आतंकवादियों ने गोलीबारी के बाद वाहन छोड़ दिया और पास के झाड़ियों की ओर भाग गए." उन्होंने कहा, "उनका पता लगाने के लिए इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है." घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : IANS

terrorist-attack jammu-kashmir attack on police
Advertisment
Advertisment
Advertisment