जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव होने वाले हैं. 18 अगस्त को होने वाले पहले चरण के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख थी, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज अपना नामांकन भर दिया. इससे पहले, कल बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का भी कल गठबंधन फाइनल होने के बाद सूची जारी की गई थी. इसके बाद सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव से पहले BJP को मिली बड़ी जीत, रवनीत बिट्टू, उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा निर्विरोध चुने गए
हालांकि, पार्टियों द्वारा जारी की गई सूची के बाद नाराजगी भी देखी गई. बीजेपी दफ्तर में कल पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि अन्य पार्टियों में भी टिकट न मिलने से नाराज कई नेता स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो गए हैं.
24 सीटों पर चुनाव होगा
पहले चरण की बात करें तो इसमें 24 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें 4 सीटें परिसीमन के बाद बनी हैं. 2014 के चुनावों में जम्मू की 6 सीटों में बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं, जबकि घाटी की 12 सीटें एनसी, पीडीपी, कांग्रेस और अन्य दलों के खाते में गई थीं. ऐसे में इस बार एनसी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद अब बीजेपी के लिए मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.