Jammu Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. पाक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अंशाति फैलाने के लिए नई-नई साजिश रचता रहता है, लेकिन भारतीय सेना के जवान बार-बार उनकी नापाक हरकत को नाकाम कर दे रहे हैं. बार्डर के उस पार बैठे लोग जम्मू के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. वे यहां के नौजवानों को बरगला कर आतंकी साजिश को अंजाम देते हैं. इस बीच जम्मू की एक निर्माणाधीन इमारत से ग्रेनेड मिलने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें : डब्ल्यूबीएसएससी घोटाला : बर्खास्त कर्मचारियों की सूची में सीएम की भतीजी और मंत्री के भाई का नाम शामिल
जम्मू के अखनूर में स्थित मथवार इलाके में निर्माण हो रही बिल्डिंग से 5 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. वहां के स्थानीय लोगों ने ग्रेनेड को देखा और तत्काल इसकी सूचना जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम को दी. सूचना पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और जिस जगह पर ग्रेनेड थे, उस पूरे इलाके को खाली करवा दिया. साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते की टीम ने जांच के बाद इन ग्रेनेड को निष्क्रिया कर दिया. (Jammu Kashmir)
यह भी पढ़ें : UPSC EPFO Vacancy 2023: 577 पदों के लिए निकली वैकेंसी, अप्लाई करने का ये है आखिरी दिन
जम्मू की पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कोई भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये ग्रेनेड कैसे यहां आए हैं और आतंकियों की क्या साजिश थी. आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की साजिश कोई पहली बार नहीं की गई है, जबकि इससे पहले भी कई बार ऐसे ग्रेनेड मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में कोई बड़ी साजिश रची थी. (Jammu Kashmir)