जम्मू-कश्मीर: पूर्व पुलिस महानिरीक्षक फारूक खान ने राज्यपाल के सलाहकार का पदभार संभाला

जम्मू-कश्मीर में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और भाजपा नेता फारूक खान ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के रूप में पदभार संभाल लिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
जम्मू-कश्मीर: पूर्व पुलिस महानिरीक्षक फारूक खान ने राज्यपाल के सलाहकार का पदभार संभाला

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और भाजपा नेता फारूक खान ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के रूप में पदभार संभाल लिया. फारूक ने 1984 में उप-निरीक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए.

यह भी पढ़ेंः बारिश में पार्टनर के साथ करना है रोमांस, तो ये जगहें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

राज्यपाल के पांचवें सलाहकार फारूक से अपेक्षा की जा रही है कि वे राज्य में अतीत में किये गए अपने कार्यों के मद्देनजर सुरक्षा और रणनीतिक मामलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी फारूक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी.

यह भी पढ़ेंः Rachi: कोर्ट ने सुनाई कुरान बांटने की सजा तो आरोपी ने किया इन्कार, जानें क्या है मामला

मुझे विश्वास है कि मैं अपनी क्षमताओं के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा. अधिकारियों ने कहा कि फारूक ने पदभार संभालने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में विकास तथा सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

jammu-kashmir Farooq Khan Former Inspector General of Police Farooq Khan took charge as Governor advisor Governor Satyapal Malik Governor Satyapal Malik advisor
Advertisment
Advertisment
Advertisment