Jammu-Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने की नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान बार्डर पार (India Pakistan Border) से आतंकियों को घाटी में भेजता था. भारतीय सेना (Indian Army) ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवानों का बदला ले लिया है. अनंतनाग ऑपरेशन के बीच सुरक्षा बलों को बारामूला में बड़ी सफलता मिली है. इंडियन आर्मी ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
यह भी पढ़ें : One Nation, One Election : वन नेशन, वन इलेक्शन पर बनाई गई समिति की कब होगी पहली बैठक? पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने दिया ये जवाब
आपको बता दें कि अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग इलाके में पिछले दिनों सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में अब तक 4 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें सेना के एक जवान, दो अफसर और एक पुलिस अफसर शामिल हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. अनंतनाग ऑपरेशन के बीच सुरक्षा बलों ने बारामूला में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से कांग्रेस को क्यों है डर, जानें मोदी सरकार कब बताएगी एजेंडा?
बताया जा रहा है कि बारामूला इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. यहां कुल 5 आतंकवादी छिपे होने की खबर है, जिनमें से तीन आतंकी मारे गए हैं. ड्रोन कैमरे में अभी भी दो आतंकवादी देखे गए हैं. भारतीय सेना के जवान लगातार आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से ये आतंकवादी कश्मीर में घुसे थे. हालांकि, सेना अनंतनाग में आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि यहां भी कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है.
#WATCH हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की। इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली। कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं। 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमे अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है। इलाके में अभी भी सर्च… pic.twitter.com/U1UaHQ0cQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की. इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली. कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं. 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमें अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है. इलाके में अभी भी सर्च चल रही है वहां पर हमारी टीम तैनात हैं.
Source : News Nation Bureau