Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. साथ ही दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि घाटी में पिछले कुछ महीनों से सीमापार से घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आई है, लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय जवान आतंकियों की हर कोशिश को नाकाम कर रहे हैं.
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि सुरक्षा बलों को शुक्रवार को कुपवाड़ा में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की खबर मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेश शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी, इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया. उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद ये गोलीबारी मुठभेड़ में बदल गई. जिसमें दो आतंकी मारे गए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट से पहले पहुंची ये किसकी 'मम्मी जी', घर के कोने-कोने से कराया रूबरू
J&K | On 04 Oct 2024, based on intelligence about an infiltration attempt, a joint operation by the Indian Army and J&K Police was launched at Gugaldhar, Kupwara. Alert troops spotted suspicious activity and challenged, leading to exchange of firing with terrorists. Vigilant… pic.twitter.com/lLmnKrPRTB
— ANI (@ANI) October 4, 2024
चटरू गांव में शुरू किया था सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के चटरू गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. तभी ये मुठभेड़ हो गई.
ये भी पढ़ें: Todays News: महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, जेपी नड्डा जयपुर जाएंगे, जानें आज की पांच बड़ी खबरें
बारूदी सुरंग में विस्फोट, दो जवान घायल
इसके अलावा शुक्रवार को ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को ड्रगमुल्ला स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब सेना की सिख रेजिमेंट के जवानों का एक दल एलओसी पर गश्त कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024 Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर मतदान जारी, CM नायब सिंह सैनी ने डाला वोट
28 सितंबर को कठुआ में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हुए. आतंकियों ने चुनाव के दौरान अपनी नापाक हरकतों को पूरा करने की कई कोशिशें की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी हर कोशिश को नाकाम करते हुए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वत तरीके से पूरा करा लिए, हालांकि इस दौरान कई बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए. हालांकि इसके अगले दिन सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया.