जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सेना और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत दो अन्य आतंकियों के शव भी मिले हैं।
आतंकियों के शव के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और तीन AK 47 और मैगज़ीन बरामद हुए हैं। हालांकि बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरु कर दी। जिससे पुलिस को सर्च ऑपरेशन बंद कर वापस आना पड़ा।
आतंकी जुनैद मट्टू के मारे जाने से नाराज़ आतंकियो ने गुरुवार शाम अनंतनाग के अच्छाबल के पास पुलिस दल पर बड़ा हमला किया। इसमें थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए। बौखलाए आतंकियों ने हत्या के बाद उनके शव के साथ क्रूरता भी की, साथ ही उनके हथियार लेकर फरार हो गए।
बड़ी कामयाबी, कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू
जुनैद को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में शुक्रवार को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान हुई पत्थरबाजी के चलते सेना को सर्च ऑपरेशन बंद कर वापस लौटना पड़ा है।
बता दें कि हिजबुल आतंकी बुरहान वानी और सब्जार बट के बाद लश्कर का मट्टू मुठभेड़ में मरने वाला तीसरा बड़ा आतंकी था।
छोटा शकील का गुर्गा तारिक फतह की करने वाला था हत्या, पूछताछ में हुआ खुलासा
अनंतनाग में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम सात बजे वापस सुमो लौट रहे थे तब आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पेट्रोल टीम पर हमला बोला। मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मियों और आतंकियों के बीच गोलीबारी भी हुई। लेकिन पुलिसकर्मी आतंकियों से बहुत देर तक नहीं लड़ पाए।
आख़िरकार एसएचओ फिरोज अहमद डार, कांस्टेबल शारीक अहमद, तस्वीर अहमद, शराज अहमद, मोहम्मद आसिफ, सब्जार अहमद सभी आतिंकियों के गोली के शिकार हो गए।
गैंगस्टर छोटा शकील का शूटर जुनैद चौधरी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- सेना और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत दो अन्य आतंकियों के शव भी मिले हैं
- शव के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और तीन AK 47 और मैगज़ीन बरामद हुए हैं
Source : News Nation Bureau