जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटी सुरक्षाबल को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अवंतीपोरा में शरशाली क्रू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. दरअसल सुरक्षाबल को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबल ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मंगलवार शाम से ही इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई थी जिसमें सुरक्षाबल और पुलिस को पहली सफलता मिली है और उन्होंने एक आतंकी को डेर कर दिया है. आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल और पुलिस का अभियान अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भी शराब पर कोरोना टैक्स (Corona Tax), पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) भी हो सकता है महंगा, योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक आज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 118 नए कोरोना मरीज आए सामने, कुल संख्या 3 हजार के करीब, 66 जिला चपेट में
इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अवंतीपोरा पुलिस द्वारा कल रात एक विशेष इनपुट पर शुरू किया गया तीसरा ऑपरेशन भी जारी है और हम तब तक इस अभियान को जारी रख सकते हैं जब तक हम इलाके को साफ नहीं कर देते. बीती रात सेवरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की निगरानी कर रहे है. वहीं बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में शीर्ष आतंकवादी कमांडर फंस गया है और लगातार गोलीबारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक इलाके से 12 से 15 घरों को खाली करा लिया गया है. वहीं आतंकी के पास से AK-56 राइफल बरामद की गई है.