जम्मू-कश्मीर: उमर फयाज की हत्या में शामिल आतंकियों की हुई पहचान

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सैन्य लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली गई है। लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने कहा कि सेना हत्यारोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: उमर फयाज की हत्या में शामिल आतंकियों की हुई पहचान

उमर फयाज की हत्या के बाद प्रदर्शन (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सैन्य लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली गई है। लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने कहा कि सेना हत्यारोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

संधू ने कहा, 'लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या करने वालों की पहचान हो चुकी है। हम आरोपियों का ट्रायल कर रहे हैं।'

सेना अधिकारी उमर फयाज की इसी साल 10 मई को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। जहां से आतंकियों ने अगवा कर लिया था। बाद में शोपियां में उनका शव बरामद किया गया था।

उमर फयाज के नाम पर स्कूल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उमर फयाज के सम्मान में जम्मू कश्मीर के बेहियाबाग में स्थित आर्मी गुडविल स्कूल का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रख दिया गया है।

लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू ने कहा, 'कश्मीर के लोग अब हमेशा आंदोलन और प्रदर्शन करने से थक चुके हैं। वे अपना जीवन शांति और सुकून से जीना चाहते हैं। हम लोग कश्मीर में 27 साल से लड़ रहे हैं और अब धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ रही है। हमें भरोसा है कि जल्द ही हम कश्मीर में शांति का माहौल स्थापित कर पाएंगे।'

और पढ़ें: बिहार में बाढ़ से भीषण तबाही, अब तक 56 की मौत, 63 लाख लोग प्रभावित

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir army Ummer Fayaz
Advertisment
Advertisment
Advertisment