जम्मू कश्मीर : पुलिस के हेड कांस्टेबल ने कथित रूप से खुदकुशी की

जानकारी के अनुसार मोहम्मद शफी मीर नाम का यह हेड कांस्टेबल डीपीएल बड़गाम में तैनात था.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
Terror फंडिंग मामले में पुलवामा, कश्मीर में एनआईए की छापेमारी

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना डीपीएल बड़गाम की बताई जा रही है. यहीं पर राज्य पुलिस का यह कांस्टेबल तैनात था. जानकारी के अनुसार मोहम्मद शफी मीर नाम का यह हेड कांस्टेबल डीपीएल बड़गाम में तैनात था. इनकी उम्र 45-46 साल की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह ही पोस्ट पर तैनाती के समय ही शफी ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके पिता मोहम्मद इस्माइल को सूचना दे दी गई है.

बता दें कि रविवार को ही जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों ने राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कैंप पर हमला किया था. 44 राष्‍ट्रीय राइफल के कैंप पर यह हमला हुआ. दोनों ओर से भारी गोलीबारी की गई थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के बिन्नेर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था उसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई और इसके बाद मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir cosntable suicide Badgam
Advertisment
Advertisment
Advertisment