जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, "आज (शनिवार) शाम करीब 5.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिला स्थित एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया."
यह भी पढ़ें- Surgical strike पर बोली निर्मला सीतारमण कहा, 'जो मनमोहन सिंह नहीं कर पाए, वह पीएम नरेंद्र मोदी ने किया'
प्रवक्ता ने बताया, "उन्होंने मोर्टार बम का इस्तेमाल किया और छोटे हथियारों से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया, जिसका हमारे सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया."
गौरतलब है कि घाटी में शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए आतंकी प्रयासरत रहते हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में आतंकवादियों ने एक पीएसओ को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 6 आतंकी ढेर हो गए हैं.
इससे पहले 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला पुलिसकर्मी (Special Police Officer) की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला SPO को उसके घर पर ही बहुत नजदीक से गोली मारी गई. गोली लगते ही उन्हें गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर एसपीओ खुशबु जैन को वेहिल में उनके घर पर काफी नजदीक से गोली मारी गई. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरु किया. महिला अधिकारी की हत्या पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हम इस भीषण आतंकी कृत्य की निंदा करते हैं और इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
Source : News Nation Bureau