जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ पुलवामा में रात ढाई बजे हुई. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. वहीं इलाके में सर्च अभियान फिलहाल जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके से एक एके के साथ ग्रेनेड, पाउच और अन्य युद्ध जैसे स्टोर बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा, 2 लोगों की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल
बता दें घाटी में सेना आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है. इसी के चलते आतंकी बौखला गए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक तलाश अभियान के दौरान सेना ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को कुपवाड़ा के लालपोरा क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: रूस को मिले एक अरब डोज के ऑर्डर, WHO बोला- वैक्सीन पर आगे बढ़ना होगा खतरनाक
उन्होंने बताया कि तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और अभियान के दौरान कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए. अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक एके राइफल, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद हुए.’’ अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है.
Source : News Nation Bureau