Jammu Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलवामा में आतंकवादियो के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि एक आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई गई है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में स्थित फीसीपुरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. तभी भारतीय जवानों में मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों एक एक आतंकी को मार गिराया.
#WATCH | Pulwama, J&K: Cordon and search operation underway at Frasipora by Police and Army. More details awaited. pic.twitter.com/kvUJWam6xv
— ANI (@ANI) April 11, 2024
जानकारी के अनुसार सेना और पुलिस को पुलवामा में कुछ आतंकियों की मौजूदकी की गुप्त सूचना मिली थी. आतंकी पुलवामा के फीसीपुरा में छिपे थे. सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को अलर्ट करते हुए पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. मौके पर फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
#WATCH पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: पुलिस और सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है। pic.twitter.com/wEJ0YfEUeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे और पुलवामा में पनाह लिए थे. इससे पहले कि आतंकियों के मंसूबे परवान चढ़ पाते सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर दी. हालांकि अभी तक मारे गए आतंकी के संगठन का पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि आतंकी और उसका साती सीमा पार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे थे. दोनों आतंकियों के पाक समर्थित होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. जैसा कि आपको मालूम है कि पाकिस्तान रह-रह कर जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहता है. खासकर आर्टिकल 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ. यही वजह है कि पाकिस्तान न केवल भारतीय सीमा में आतंकवादी भेजकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देना चाहता है, बल्कि इंटरनेशल लेवल पर मानवाधिकार उल्लंघन की बात कर भारत को बदनाम भी करना चाहता है.
Source : News Nation Bureau