Advertisment

Jammu-Kashmir: घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने किए ये इंतजाम, जानें यहां 

Terrorist Attack In Jammu Kashmir : नए साल से पहले जम्मू के सिदरा में हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बड़ा एंटी इंफिल्ट्रेशन अभियान शुरू कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
army

आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने किए ये इंतजाम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Terrorist Attack In Jammu Kashmir : नए साल से पहले जम्मू के सिदरा में हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बड़ा एंटी इंफिल्ट्रेशन अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत घुसपैठ को रोकने, आतंकियों की ड्रोन और टनल वाली साजिश को नाकाम करने का काम किया जा रहा है. खास तौर पर ट्रक के जरिए मारे गए चार आतंकवादी किस तरह से सिदरा पहुंच गए, उसको लेकर लगातार एंटी टनलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जम्मू कश्मीर पुलिस की SoG टीम के साथ CRPF और BSF ये ज्वाइंट एंटी इंफिल्ट्रेशन अभियान चला रही है. नदी, नालों और जंगल के इलाकों में खासकर ये ऑपरेशन चल रहा है. बर्फबारी और घने कोहरे के कारण बॉर्डर पार से आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से पिछले 48 घंटे में आतंकी घुसपैठ की दो बड़ी कोशिशें हो चुकी हैं. 

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए हुई घुसपैठ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे के सीदरा इलाके में 4 आतंकियों को मार गिराया था. इसके बाद सेना ने गुरुवार को पुंछ के खड़ी कलमाड़ा इलाके में एलओसी के जरिए की जा रही मूवमेंट पर फायरिंग की, जिसके बाद आज सुबह हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को दो बैग मिले, जिनसे विस्फोटक बरामद हुए. बॉर्डर पार से हुई इन घुसपैठ की कोशिशों से साफ जाहिर हो रहा है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश पर काम कर रहे हैं और जम्मू से कोहरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है.

नए साल और 26 जनवरी को लेकर लागतार सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे इनपुट के बाद बॉर्डर से लेकर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा कठुआ, सांबा समेत जम्मू के बॉर्डर इलाकों में पुलिस की SoG टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बॉर्डर से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले सभी रूट पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है, ताकि आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके.

Source : Shahnwaz Khan

terrorist-attack jammu-kashmir Jammu Kashmir News Jammu Kashmir Terrorist Encounter Terrorist attack in Jammu Kashmir anti infiltration campaign Jammu terrorist encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment