जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में बुधवार को आतंकवादियों ने भारतीय सेना (Indian Army) की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया है. आतंकवादियों ने यह हमला बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम क्षेत्र किया है. इस हमले में सेना के एक जवान घायल हो गए हैं. इस पर उनके साथियों ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
यह भी पढ़ेंः शरद पवार बोले- पार्थ ने जो कहा, हम उसे महत्व नहीं देते हैं, क्योंकि...
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया. इस पर सुरक्षाबलों ने भीजवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी मौके से भागने में सफल हो गए.
पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर ढेर, एक जवान शहीद
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में भारतीय सेना ने बुधवार को मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में एक आतंकवादी को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त को लाल किले का अलग होगा नजारा, PM को सलामी देने वाले जवान क्वारंटीन
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि रियाज नाइकू के बाद आजाद ललहारी हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुख्य कमांडर बना था और कश्मीर में वह मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि ललहारी के खिलाफ छह एफआईआर दर्ज थी. 22 मई को वह पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था.