जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir ) के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेवन इलाके( Zewan area of Srinagar ) में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है. इस हमलें में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में बाद सेना ने अलर्ट जारी कर दिया है. पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- भारत पहुंची पानी से चलने वाली पहली कार, जानिए मार्केट में कब से शुरू होगी सेल?
Terrorists fired upon a police vehicle near Zewan in Pantha Chowk area of Srinagar. 14 personnel injured in the attack. All the injured personnel evacuated to hospital. Area cordoned off. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IfEXEh3wii
— ANI (@ANI) December 13, 2021
घायल पुलिस कर्मियों की सूची
1. ASI गुलाम हसन
2. CT सज्जाद अहमद
3. CT रमीज अहमद
4. CT बिशंबर दास
5. SGCT संजय कुमार
6. SGCT विकास शर्मा
7. CT अब्दुल मजीद
8. CT मुदासिर अहमद
9. CT रवि कांत
10. CT शौकत अली
11. CT अर्शीद मोहम्मद
12. एसजीसीटी सफीक अली
13. CT सतवीर शर्मा
14. CT आदिल अली
#UPDATE Srinagar Terror Attack | Among the injured police personnel, one ASI & a Selection Grade Constable succumbed to their injuries: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 13, 2021
यह खबर भी पढ़ें- 100 रुपए में 100 किलोमीटर चलेगी आपकी कार, सरकार ने खोजा पेट्रोल-डीजल का विकल्प
जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर हुआ है. बस में 22 लोग सवार थे. जबकि आतंकी बाइक पर आए थे. हमले में घायलों हुए जवानों को आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हमले की जिम्मेदारी युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट United Liberation Front (ULF) ने ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/D7YPCdB0DF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
Source : News Nation Bureau