Advertisment

जम्मू-कश्मीर में एक दिन तीन एनंकाउंटर, एक जवान शहीद

Jammu Kashmir News: यहां तीन एनकाउंटरों को अंजाम दिया गया. अगर बारी-बारी से देखा जाए तो पहला एनकाउंटर श्रीनगर के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुआ.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jammu Kashmir three encounters
Advertisment

जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में तीन एनकाउंटर के मामले सामने आये हैं. यहां सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, वहीं किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक पैरा टूपर शहीद हो गया और 3 पैरा सैनिक घायल हो गए हैं.

यहां तीन एनकाउंटरों को अंजाम दिया गया. अगर बारी-बारी से देखा जाए तो पहला एनकाउंटर श्रीनगर के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुआ. यहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे, कई घंटों तक ऑपरेशन चला, फिर लेकिन थोड़ी देर पहले ये ऑपरेशन रोक दिया गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी जबरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं.

एक जवान शहीद

दूसरे एनकाउंटर की बात करें तो ये किश्तवाड़ में हुआ. यहां सुदूर जंगल में आतंकवादी छिपे हुए थे, लेकिन इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है. इसके अलावा तीसरा एनकाउंटर सोपेर में हुआ था, जहां एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया था.

किश्तवाड़ में सुबह से मुठभेड़ शुरू

बता दें कि किश्तवाड़ में जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को रोका. उस वक्त सुबह 11बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि एक विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर आतंकवादियों की हरकत के बारे में पता लग जाता है. इसके बाद किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

वहीं जब दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. पहले अधिकारियों ने कहा था कि शुरुआती गोलीबारी में 4 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई गई. हालांकि इस एनकाउंटर में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है. जबकि 3 सैनिक घायल हैं.

घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया शुरू

श्रीनगर मुठभेड़ में जबरवान वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे मुठभेड़ हो गई थी. आतंकवादियों की हलचल की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी में जुट गई थी. 

 

jammu-kashmir Terrorist
Advertisment
Advertisment
Advertisment