जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 2 युवक घायल

घायलों को श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट हास्पिटल में विशेष इलाज के लिए भर्ती कराया गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 2 युवक घायल

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में बुधवार को दो युवक घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, घायल युवकों की हालत स्थिरत बताई गई है. दोनों को श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट हास्पिटल में विशेष इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रपटों के अनुसार, सुहैल भट और फैजान अहमद नामक दो युवक कुलगाम जिले के कुगर गांव में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था, और इसी दौरान संघर्ष हुआ.

यह भी पढ़ें - जम्मू एवं कश्मीर : पुलिस ने किश्तवाड़ जिले के 7 वांछित आतंकियों के पोस्टर किए जारी

कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरिंदरपाल सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस को रपट मिली है कि दो युवक पेलेट से जख्मी हुए हैं, जबकि स्थानीय निवासियों ने दावा किया है कि दोनों को गोली लगी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है कि दोनों युवक कैसे जख्मी हुए्र.

Source : IANS

jammu-kashmir Kulgam two injured fight Security Force Shrinagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment