जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
विक्रमादित्य सिंह सीनियर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के बेटे हैं। विक्रमादित्य ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया है उनकी बातें नहीं सुनी जा रही थीं।
विक्रमादित्य ने कहा कि मेहबूबा मुफ्ती और पीडीपी को समझना चाहिए कि वह किसी खानदान से आए हैं और क्यों उनके साथ जुड़े।
विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने महाराज हरि सिंह की जयंती के मौके पर छुट्टी और राज्य में रोहिंग्या मुस्लिमों को गैरकानूनी रूप से बसाने संबंधी कई मुद्दे उठाए, लेकिन इन्हें हमेशा दरकिनार किया गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
Source : News Nation Bureau