लगातार बारिश होने के बाद भूस्खलन की वजह से शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रामबन जिले में रातभर हुई बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. अधिकारी ने यहां कहा, 'बारिश बंद होने के बाद भूस्खलन का मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा. इच्छुक यात्रियों को सलाह दी गई है कि जम्मू और श्रीनगर में हमारे नियंत्रण कक्ष से संपर्क किए बिना यात्रा नहीं करें.'
जोजिला दर्रा के पास भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग पहले से बंद है.
और पढ़ें: PICS: ठंड ने दी दस्तक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद दिखा ऐसा नजारा
मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में बर्फबारी से सड़क बंद कर दी गई है.यह सड़क घाटी को जम्मू के राजौरी जिले से जोड़ती है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शनिवार से मौसम में सुधार होने की बाद कही है।
Source : IANS