जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर, विस्फोट में 5 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिल रही है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर, विस्फोट में 5 नागरिकों की मौत

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुए एक विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके वे वहां पहुंच गए. 

कुलगाम जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारो इलाके के एक घर में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लारो गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया.

और पढ़ें: सबरीमाला मंदिर पर घमासान जारी, कपाट बंद होने से पहले महिलाओं को प्रवेश करने से आज भी रोका

गौरतलब है कि इस ऑपरेशन के दौरान मकान में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ को खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुलगाम में तनाव को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

Source : News Nation Bureau

encounter Kulgam Terrorists JammuAndKashmir Larro
Advertisment
Advertisment
Advertisment