Advertisment

J&K: बांदीपोरा और श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. फिलहाल सुरक्षा बल दो इलाकों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Encounter in JK

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ (Social Media)

Advertisment

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादी सक्रिए हो गए हैं. जो आए दिन प्रवासी श्रमिकों और सेना के कैंपों को निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार शाम को भी आतंकियों ने बांदीपोरा में सेना के एक कैंप पर गोलीबारी. अब श्रीनगर के खानयार में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत CASO ने शुक्रवार-शनिवार रात से ही तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके तहत पूरे इलाके के एक दर्जन से ज्यादा घरों को खाली करा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे ने CM बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया', शिंदे ने किया बड़ा खुलासा

कल हुआ था राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला

बता दें कि कल यानी शुक्रवार शाम को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया था. लेकिन सेना ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. ये देखकर आतंकी भाग निकले. इससे पहले आतंकवादियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई थीं. इसके बाद सेना के जवानों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: कोठी नंबर-38 के मालिक बने रिंकू सिंह, करोड़ों में खरीदा अपने सपनों का घर

यूपी के रहने वाले मजदूरों पर चलाई थी गोलियां

आतंकवादियों ने बडगाम में जिन मजदूरों पर गोलियां चलाई थी वे मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है. इस आतंकी हमले में दोनों घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: कैसे राज ठाकरे के हाथों से फिसली राजनीति? विधानसभा चुनाव में करना होगा खुद को 'साबित'

जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले दिनों श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आतंकियों ने श्रमिकों के एक शिविर पर हमला किया था. ये शिविर जेड-मोड़ पर सुरंग निर्माण वाले श्रमिकों का था. इस हमले में 6 प्रवासी मजदूरों समेत एक स्थानी डॉक्टर की भी मौत हुई थी. 

terrorist-attack Jammu kashmir Encounter Encounter in jammu kashmir Jammu kashmir attack terrorists encounter in Jammu Kashmir
Advertisment
Advertisment