J&K Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को दो स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें चार आतंकी मारे गए. जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Kulgam Encounter

Kulgam Encounter( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि चिनिगाम में चल रही मुठभेड़ में अब तक सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान जिले में दो स्थानों पर आतंकवादी विरोधी अभियान चला रहे हैं. दूसरा एनकाउंटर जिले के मोदरगाम गांव में चल रहा है. जहां आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का डिविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हाथरस कांड का आरोपी देव प्रकाश मधुकर

खुफिया सूचना के बाद शुरू की कार्रवाई

बता दें कि सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों पर गोलियां चलाई. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पहली मुठभेड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही चिनिगाम गांव भी मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सेना को आतंकी संगठन लश्कर के कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाई जिसमें दो जवान घायल हो गया. दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Assam Floods: असम में बाढ़ का कहर, 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से की बात

सड़क हादसे में बीएसएफ के दो जवान शहीद

शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक सहायक उप-निरीक्षक समेत सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, कठुआ जिले के राजबाग के पास एक वाहन सड़क से फिसलकर उझ नहर में गिर गया. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एएसआई परषोतम सिंह शहीद हो गए, वहीं उनके दो सहयोगियों की जान बच गई. एएसआई परषोतम सिंह कार चला रहे थे, जसरोटा से राजबाग जाते वक्त उनका कार से नियंत्रण छूट गया और कार नदी में गिर गई.

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया

अधिकारियों के मुताबिक, बचावकर्मी दो बीएसएफ कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन परषोतम सिंह तेज धारा में बह गए. उसके बाद वह गंभीर हालात में मिले. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना उधमपुर जिले में चेनानी-नाशरी सुरंग में घटी. जहां सुरंग में एक कैब पलटने से बीएसएफ जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड के रहने वाले अमित शुक्ला की तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी. वह वह छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Kulgam Kulgam Encounter Kulgam Attack Encounter in Jammu and Kashmir Encounter between Terrorists and Security Forces one army soldier martyred
Advertisment
Advertisment
Advertisment