J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादी वारदातों में इजाफा हुआ है, लेकिन भारतीय सेना के जवान आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहे हैं. शनिवार को भी घाटी में हुए दो एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए तीन आतंकियों में एक लश्कर की शीर्ष कमांडर बताया जा रहा है. हालांकि इन एनकाउंटर्स में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है.
श्रीनगर में पिछले दो साल में सबसे बड़ी मुठभेड़
अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर के पुराने शहर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने श्रीनगर के खानयार इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जब सुरक्षा बलों ने एक घर में घुसने की कोशिश की तो आतंकियों ने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में पिछले दो साल में यह पहली सबसे बड़ी मुठभेड़ है.
ये भी पढ़ें: Big Statement: ‘मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता…’, आखिर ऐसा क्यों बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
#WATCH | Qazigund, J&K | Security Forces achieve major breakthrough in operation Halkan Gali, Anantnag.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
Javid Ahmad Matoo, Deputy Inspector General (DIG) South Kashmir Range, says, "As you know, an encounter took place this morning in Halkan Gali, which falls under the… pic.twitter.com/mVNH2G0rNb
लश्कर का शीर्ष कमांडर भी मुठभेड़ में ढेर
इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर जमकर गोलियां बरसाईं. जिसमें लश्कर का एक शीर्ष कमांडर भी मारा गया. ये आतंकी पिछले साल जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल था. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बर्डी ने बताया कि, 'सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है, वह लश्कर का कमांडर था. वह एक विदेशी आतंकवादी है और इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में उसकी भूमिका और संलिप्तता सामने आई है. इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: 03 November 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
#WATCH | Qazigund, J&K | Security Forces achieve major breakthrough in operation Halkan Gali, Anantnag.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
Brigadier Anirudh Chauhan, Commander 2 Sector RR, says, "Indian Army and J&K Police conducted a successful joint operation, Operation Halkan Gali, in a difficult terrain...… pic.twitter.com/Nad23Xaezx
कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर को बनाया था निशाना
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को पिछले साल अक्टूबर में श्रीनगर के एक क्रिकेट मैदान पर एक आतंकवादी ने करीब से तीन गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पहले उन्हें श्रीनगर के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हालांकि 40 दिनों बाद 34 वर्षीय इंस्पेक्टर वानी ने दम तोड़ दिया.
श्रीनगर और आनंतनाग में हुई मुठभेड़
ये भी पढ़ें: IPL 2025: यश दयाल को रिटेन करने के पीछे की वजह जान आप भी चौंक जाएंगे, RCB ने लगाया है तगड़ा दिमाग
बता दें कि कल यानी शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़ हुई. जिनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. पहली मुठभेड़ श्रीनगर में हुई, जबकि दूसरा एनकाउंटर अनंतनाग में हुआ. सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में एक तो अनंतनाग में दो आतंकियों को मार गिराया. श्रीनगर में मारा गया आतंकी लश्कर का कमांडर उस्मान था. जो एक दशक से कश्मीर घाटी में सक्रिय था.