कश्मीरी पंडित की हत्या की जांच करेगी SIT, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

आतंकी हमले में मारे गए जम्मू-कश्मीरी राहुल भट्ट की मौत के बाद एक फिर जम्मू और कश्मीर में उबाल आ गया है. इस हत्या के खिलाफ शुक्रवार को कश्मीरी पंडितों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद  प्रशासन ने राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने उनकी बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाने का ऐलान किया है. 

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Kashmiri Pandit

कश्मीरी पंडित की हत्या की जांच करेगी SIT, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आतंकी हमले (Terror Attack) में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Kashmiri Pandit Rahul Bhhat) की हत्या के बाद एक फिर जम्मू और कश्मीर में उबाल आ गया है. इस हत्या के खिलाफ शुक्रवार को कश्मीरी पंडितों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद  प्रशासन ने राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने उनकी बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार यानी 12 मई को आतंकियों ने उनके दफ्तर में घुसकर उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी थी. 

हत्या की जांच के लिए SIT गठित
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. SIT राहुल भट्ट पर हुए आतंकी हमले के सभी पहलुओं की जांच करेगी. इस विशेष जांच दल में संबंधित थाने के एसएचओ को भी अटैच किया गया है. 

Rahul Bhatt rahul bhatt news rahul bhatt kashmiri rahul bhatt latest news rahul bhatt murder news rahul bhatt killing in kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment