कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकी, 2 जवान शहीद, सुरक्षाबलों से भिड़े प्रदर्शनकारी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक शहीद हो गए। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकी, 2 जवान शहीद, सुरक्षाबलों से भिड़े प्रदर्शनकारी
Advertisment

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक शहीद हो गए। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने फ्रिसल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।'

और पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

शहीदों में राष्ट्रीय रायफल्स के दो जवान हैं, जो मुठभेड़ में घायल हो गए थे, और बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया।मुठभेड़ में तीन नागरिक और तीन सैनिक घायल हो गए हैं, जिसमें से एक नागरिक अशक ऋषि की बाद में मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल नागरिक मुश्ताक अहमद (22) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

नागरिकों की मौत की खबर फैलते ही नाराज ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां दागी।

और पढ़ें:कुलगाम एनकाउंटर लाइव: जम्मू कश्मीर के यारीपुरा में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि संघर्ष में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।पुलिस ने कहा कि अभियान अब समाप्त हो गया है।

और पढ़ें:तमिलनाडु संकट: तेज हुई जुबानी जंग, पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को बताया अम्मा का नौकर

HIGHLIGHTS

  • दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक शहीद हो गए
  • घटना के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए

Source : IANS

indian-army Kulgam kashmir jammu Hizb-ul-Mujahedin
Advertisment
Advertisment
Advertisment