जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में बिजबेहारा के पास कुछ आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलियों से हमला कर दिया है। हालांकि अब तक किसी के भी घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है। सुरक्षाकर्मी इस हमले के बाद से काफी सकते में हैं।
बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकी मारे गए थे। इस घटना के बाद से घाटी में काफी रोष फैल गया था। संभावना जताई जा रही है कि कहीं ये बदले की कार्रवाई तो नहीं हुई है।
हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि लश्कर आंतकवादियों ने बदला लेने के इरादे से शुक्रवार शाम को एक पुलिस जीप पर हमला कर दिया और थाना प्रभारी सहित छह पुलसिकर्मियों की हत्या कर दी और उनके शवों को साथ बर्बरता की।
प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर और घाटी में अन्य संवेदनशील जगहों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि अलगाववादियों ने लश्कर आतंवादियों के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है।
कश्मीर: लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में शामिल हुए कई हथियारबंद आतंकी, हवा में दागी गोलियां
Source : New State Bureau