Cross Border Firing in Armia Sector: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. वह लगाता संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है. लेकिन सीमा पार से होने वाली गोलीबारी का भारतीय सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब देते हैं. इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में उकसावे की कार्रवाई की अंजाम दिया. दरअसल, पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार देर रात क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की. जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया. लेकिन इलाज के दौरान घायल जवान ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: J&K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
बताया जा रहा है पाकिस्तानी रेंजर्स ने देर रात सांबा जिले के रामगढ़ और अरनियां सेक्टर्स में बिना उकसावे की गोलीबारी की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने रात लगभग दो-ढाई बजे गोलीबारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी गोलीबारी की घटना को इलाके में 4-5 साल बाद देखा.
#UPDATE | One BSF jawan has been injured and subsequently succumbed to injuries after an unprovoked firing by Pakistan Rangers on the night intervening November 8-9 in Jammu and Kashmir's Ramgarh area: BSF https://t.co/1PAcQFVsvk
— ANI (@ANI) November 9, 2023
गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल
पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. जिसे रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉ. शमशाद ने बताया कि, "गोली लगने से घायल 28 वर्षीय बीएसएफ के एक जवान को यहां लाया गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया, जवान के घायल होने की सूचना रात एक बजे मिली, उसके तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम वहां पहुंच गई." हालांकि घायल जवान को बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today: सांस लेने लायक नहीं दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, राजधानी के हर इलाके में छाई धुंध
#WATCH | J&K: Visuals from Samba after Pakistani Rangers resort to unprovoked firing in the Ramgarh and Arnia sectors, late last night.
Narinder Kaur, a local resident says, "The firing started at night. Around 4 am, we came to know that it had stopped. We were sleeping in the… https://t.co/1PAcQFVsvk pic.twitter.com/AqdyMiN5We
— ANI (@ANI) November 9, 2023
गोलाबारी के बाद सीमा पर बड़ी चौकसी
रामगढ़ और अरनियां सेक्टर में अकारण गोलीबारी के बार सेना ने चौकसी बड़ा दी है. साथ ही इलाके में आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. एक स्थानीय महिला ने बताया कि, "गोलीबारी रात में शुरू हुई, हमें सुबह चार बजे के आसपास इसके बारे में पता चला कि ये अब बंद हो गई. हम अपने बच्चों के साथ स्टोर रूम में सो रहे थे." उन्होंने आगे बताया कि स्कूलों ने कहा कि अब बस वहां नहीं आएगी, क्योंकि हमारा गांव सीमा के पास है, अब हम अपने बच्चों को पास के गांव में लेकर जा रहे हैं. जहां से स्कूल की बस हमारे बच्चों को लेकर जाएगी.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
- रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में की गोलीबारी
- बीएसएफ का एक जवान घायल
Source : News Nation Bureau